जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में उ0प्र0 सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा आज 11 जुलाई को 63 वर्ष के हो गये। जन्म दिन के अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के अध्यक्ष कक्ष में अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड की अगुवाई में सभासदगण एवं समस्त पंचायतधिकारियों ने केट काट कर मंत्री जी का जन्म दिन मनाया एवं उन्हें बधाई दी। मंत्री जी के जन्म दिवस पर गरीबों को भोजन वितरण कर जन्मदिन मनाया गया ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड मा0 ए0के0 शर्मा जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुये कहा कि मंत्री जी हमारे संरक्षक और मार्ग दर्शक हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री जी का पूरा नाम अरविन्द कुमार शर्मा है। वे एक किसान परिवार में पैदा हुये। इनका जन्म मऊ स्थित काझा खुर्द में 11 जुलाई 1962 को हुआ था। वे गुजरात कैडर से 1988 बैच के एक पूर्व आईएएस अधिकरी हैं। इनके पास उच्च शिक्षा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का अनूठा अनुभव है।
श्री डायमंड ने बताया कि इन्होंने जब से उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पद भार संभाला है तब से इनके द्वारा ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्रालय में प्रदेश को विद्युत एवं नगरों के विकास के प्रति बड़े-बड़े सार्थक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री जी ने अपने कार्यकाल में व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष दृष्टि केन्द्रित रखी है जिसके चलते प्रदेश भर में बिजली एवं नगरों के विकास का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ आम जनता की समस्याओं पर भी मंत्री जी की खास नजर बनी हुयी है ताकि आम लोगों को सहल एवं सहज जीवन गुजरारने के अवसर उपलब्ध रहें।
अध्यक्ष जी ने बताया कि नगर पालिका परिषद में हमें भी मंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त है। इनके कोमल एवं लचीली शैली के चलते लोग इनसे जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी मैंने मंत्री जी से कोई अपेक्षा साझा की है उन्होंने उसे अविलम्ब पूरा कर नगरवासियों के हितों को संरक्षित किया है।
अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा ने मा0 मंत्री जी को उनके जन्म दिवस पर बधाई देते हुये कहा कि मंत्री जी की प्रभावी कार्यशैली के चलते ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत एवं नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा विपरीत स्थितियों में भी शांत रह कर प्रभावी कार्य करते हैं जो इनकी विशेष पहचान है।