रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
कोरांव_प्रयागराज– कोरांव में छात्र को अज्ञात बदमाशों ने मारी चाकू हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी जानकारी के अनुसार संस्कार शुक्ला 16 वर्ष पुत्र बिनय शुक्ला निवासी ग्राम भलुहा थाना कोरांव गोपाल विद्यालय के इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की त्रिमासिक परीक्षाएं चल रही है। छात्र 12:00 बजे गोपाल विद्यालय से परीक्षा देने के बाद घर के लिए निकाला था । उसके बाद डेढ से दो के बीच में सेमरी और भलुआ के बीच में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसके पेट और हाथ में चाकू मार कोरांव बाजार की तरफ भाग गए जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र संस्कार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर कोरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल में जुटी।