विभिन्न प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर किया न्यायालय चालान

ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय

जनपद मऊ मे मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान आशुतोष त्रिपाठी पुत्र स्व. गोपाल जी त्रिपाठी, निवासी भाऊपुर थाना तरवां, जनपद आज़मगढ़, उम्र लगभग 27 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आशुतोष अपने साथियों के साथ सोनू पुत्र भोला प्रसाद, निवासी चकजाफरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना को ज़बरन कार में बैठाकर ले जाने के प्रयास में शामिल था। इस दौरान मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग करहां के पास सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की हुंडई कार के साथ उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
दुसरा आरोपी को पुलिस के अनुसार मुखबीर की सुचना पर विजय चौक से रामघाट बन्धा पर स्थित शिव मन्दिर के आगे एकान्त मे आने का इन्तजार करने लगा तो थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति भातकोल की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस

वालों को अचानक देखकर पीछे मुड़कर भगना चहा तो पुलिस ने एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को मौके पर ही रोक लिया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पुछा गया तो अपना नाम भीमराज उर्फ प्रिंस पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद नि0 बीचपुरा भोपुरा थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष बताया जमा तालाशी से कुछ मोबाईल बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्ति भीमराज उर्फ प्रिंस पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी बीचपुरा भोपुरा थाना घोसी जनपद मऊ के यह कृत्य जुर्म धारा बताते हुए न्यायालय चालान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *