जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

 जनपद मऊ मे आज जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत 2025-26 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल 8552 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से 2025 तक कुल 54034 शौचालय निर्मित किए गए। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु वेबसाइट पर पेंडिंग आवेदनों के सत्यापन की समीक्षा के दौरान कुल 87376 आवेदन प्राप्त पाए गए। जिसमें से 29595 आवेदन पात्र एवं 47524 आवेदन अपात्र पाए गए तथा 10359 आवेदन अभी भी पेंडिंग है जिसके सापेक्ष 5671 आवेदनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है एवं 4801 आवेदन की रिपोर्ट अभी भी प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। व्यक्तिगत शौचालय के रेट्रोफीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान 2014 से 2019 के मध्य बने शौचालय क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में शौचालय के मरम्मत हेतु निर्धारित धनराशि के सापेक्ष ही मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की गांव में नियमित साफ-सफाई कराते रहे एवं जहां पर भी जल जमाव की समस्या है उसका तत्काल निस्तारण कर लें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दौरान जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित सभी कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें एवं इस अभियान को सफल बनाएं। इसके अलावा उन्होंने जनपद के समय सामुदायिक शौचालय को सक्रिय अवस्था में रखने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक श्री रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *