जनपद-मऊ के संत सरजू दास गौशाला एवं उपवन ग्राम करजौली पोस्ट खुरहट तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में आज पौधारोपण एवं गौशाला में गायो के लिए गुड चना एवं केला खिलाया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गुप्ता ने आम ,आवला , बेल तथा अमरूद के वृक्षों को लगाकर उपवन की शोभा को बढ़ाया एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिला उपाध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने आवला आम एवं पपीते का पौधा लगाकर लोगों से आवाहन किया की सभी लोग इस उपवन में 5 से 10 पौधा अवश्य लगाएं जुलाई का महीना पौधारोपण के लिए सबसे उत्तम समय है उपवन में इस समय सभी सुविधाएं पौधों के निराई गुड़ाई और देख रेख के लिए 24 घंटे लोग मौजूद हैं। आप सभी से निवेदन है इस पूर्ण कार्य में सहभागी बने इस मौके पर मद्धेशिया समाज के समाजसेवी अभिषेक मद्धेशिया जी का गौशाला एवं उपवन के प्रति बहुत योगदान रहता है इस संस्था के अध्यक्ष श्री रामदास जी एवं सचिन वं व्यवस्थापक डॉ विनोद कुमार गुप्त जी का बहुत बड़ा योगदान है ।
सरजू दास करजौली आश्रम में पहुंचकर गायों को खिलाया चना गुड़ एवं किया वृक्षारोपण
