*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री मद्भागवत कथा, श्रद्धालुओं में उमंग की लहर*
*कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम में पहले दिन कथा व्यास ने धुंधकारी महाराज की कथा सुनाकर किया भावविभोर*
*बारा कौशाम्बी।* कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम ट्रस्ट परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।
कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास शंभु दास महराज ने श्रीमद्भागवत महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार इस दिव्य ग्रंथ के श्रवण मात्र से जीव के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। कथा व्यास ने धुंधकारी महाराज की हृदयस्पर्शी कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा के दौरान जैसे-जैसे प्रसंग आगे बढ़ा, श्रोताओं की आंखें नम होती गईं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
आश्रम में कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। व्यासपीठ को पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए जल, प्रसाद और बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कथा न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि समाज में सांस्कृतिक चेतना जाग्रत करने का भी एक माध्यम है।
कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा चली ।इस दौरान तमाम दूर दराज से आए भक्तगण एवं गांववासी वा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।इस दौरान संस्थापक बाबा बुद्धनदास महराज,खत्री बाबा आश्रम महंत जी ,शिवाकांत मिश्र उर्फ रज्जन,राजू राजू केशरवानी,कौशिक अग्रहरि,अंकित केशरवानी,अंकुर केशरवानी,अंकित सिंह, संदीप सिंह, सहित समस्त गांववासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।