Location: kaushambi
रिपोर्ट: ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा
मो 7347741663
*सड़क हादसे में कौशांबी के युवक की दिल्ली में मौत*
*भरवारी कौशांबी* दिल्ली में रहकर वाहन चलाने वाले कौशांबी जिले के कौशांबी थाना अंतर्गत गोपसहसा हिसामबाद गांव निवासी मुकेश पाल उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रकाश की द्वारका एक्सप्रेस नजदीक नई दिल्ली में वाहन चलाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है जैसे ही मुकेश पाल के मौत की जानकारी उनके घर पहुंची पूरे घर में कोहराम मच गया है परिवार के लोग दिल्ली को रवाना हो गए हैं