ब्यूरो रिपोर्ट साहिल त्रिपाठी
तिराहे पर मौजूद पुलिस ने पिस्टल सहित दबंग को दबोचा
बताते चले कि कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत नगर पंचायत सराय अकिल निवासी ज्ञान चन्द स्वर्णकार पुत्र स्व0 गणेश प्रसाद स्वर्णकार मो0 बतासा मंडी अपनी सराफा की दुकान पर हर्ष फायरिंग कर रहा था।दबंग ने हर्ष फाइरिंग के दौरान कई राउंड गोलिया चलाई जिससे वहा के आस पास का माहौल बिगड़ गया और लोग दहसत में आगये।
शाम का वक्त होने के कारण कस्बा स्थित चंद्रशेखर पार्क तिराहे पर उप0 नि0 जमालुद्दीन,हेड कॉन्स0 अखिलेश कुमार सिंह एवं कॉन्स0 रविन्द्र कुमार ड्यूटी पर मौजूद थे।फायरिंग की आवाज सुनकर तिराहे पर उपस्थित पुलिस ने दबंग को पिस्टल सहित धर दबोचा और थाने ले आई।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को घटना से औगत कराया गया उन्होंने तत्काल अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए दबंग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और पिस्टल एवं कारतूस जब्त कर निरस्तीकरण करण की कार्यवाही करने को कहा