Azamgarh: 12 दिन से लापता छात्र का नहीं लग सका सुराग

संजय सिंह ब्यूरोचीफ आजमगढ़

Sभारत 24 NEWS March 13, 2023

एक मार्च को घर से शादी समारोह के लिए निकला था छात्र

 

 

 

 

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के बीए प्रथम वर्ष का छात्र 22 वर्षीय रवि मौर्य पुत्र स्व.श्यामराज मौर्य एक मार्च से रिस्तेदारी में शादी समारोह के लिए निकला रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गया। शादी समारोह में न पहुंचने व दूसरे दिन घर न आने पर छात्र की परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने तहरीर देकर मुकदमा कराया था। बारह दिन बीत जाने के बाद छात्र की कही पता चलने से परिजन काफी परेशान है।

 

 

मुबारकपुर थाने के अतरडीहा गांव के 22 वर्षीय रवि मौर्य पुत्र स्व श्यामराज मौर्य बीए प्रथम वर्ष छात्र है। माता पिता का बीस साल पहले निधन हो चुका है। रवि अपने दो बहनों में एकलौता भाई था। मां बाप के निधन के बहनों में लालन पालन किया। बड़ी बहन संगीता मौर्या ने बताया कि एक मार्च को जमुडी गांव में रिस्तेदारी में शादी समारोह में निमंत्रण लेकर घर से निकला था।

 

वह शादी में नही पहुंचा और अभी तक घर ही आया। रवि के घर लौटे से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल गया है। एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्र की गुमसुदगी दर्ज कर खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *