Azamgarh: अवैध गांजा की तस्करी में दो गिरफ्तार

संजय सिंह ब्यूरोचीफ आजमगढ़

Sभारत 24 NEWS March 13, 2023

 

 

आजमगढ़। तरवां पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 40 किलो मादक पदार्थ बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में एक कुशीनगर से गैंगस्टर में वांछित है। पुलिस के अनुसार, रविवार को थानाध्यक्ष बसन्तलाल मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान भरथीपुर तिराहे पर पहुचकर संदिग्ध ब्यक्ति व वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।

 

चेकिंग में एक वाहन परमानपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया। इस पर वाहन सवार द्वारा पीछे मुडकर भागने के प्रयास के दौरान गाड़ी रुकवाकर उन्हे गाड़ी से नीचे उतारकर पकड लिया गया। पूछताछ करने पर चालक राजू गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगाड़ी निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव, त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगाड़ी पुत्र स्व0 मद्दी गुप्ता निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव बताया।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 40 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया तथा बरामद वाहन वैगनार को सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि काफी दिनो से गांजा का कारोबार करते हैं। जिसे बेचने के लिए बैगनार कार से जा रहा था। आरोपी राजू ने बताया कि पूर्व में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में गाजा के साथ बन्द हो चुका है। जिसमें गैगेस्टर की कार्यवाही भी हुयी है जिसमें अभी हाजिर नही है। पूर्व में S.T.F व NCB के द्वारा भी आरोपी राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *