उतर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा को लेकर पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने रविवार को सेहुणा गांव के पास पहुंचकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
इस अवसर पर ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने के लिए शपथ दिलाई गई
चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना आवश्यक है उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर विशेष जोर दिया
ग्रामीणों ने भी अभियान की सराहना करते हुए यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने का भरोसा दिलाया l
रिपोर्ट विजय विश्वकर्मा
