बारा कौशाम्बी
रिपोर्ट मनीष द्विवेदी
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच ग्राम पंचायत कोसम इनाम में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन यादव द्वारा लगातार अलाव जलवाए जा रहे हैं। आमाकुआं सहित गांव के प्रमुख स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर कई बार अलाव लगवाए गए, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और राहगीरों को ठंड से काफी राहत मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह और देर रात ठंड का असर अधिक रहता है, ऐसे में अलाव की नियमित व्यवस्था लोगों के लिए सहारा बन रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्वयं निगरानी कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जरूरतमंदों तक राहत पहुंचे।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन यादव
“भीषण ठंड को देखते हुए गांव के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आमाकुआं चौराहा के पास लगातार अलाव जलवाए जा रहे हैं। जब तक ठंड रहेगी, यह व्यवस्था जारी रहेगी।”
ग्रामीणों के वर्जन
धर्मेंद्र केशरवानी ने कहा कि, “लगातार जल रहे अलाव से गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिल रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की यह पहल सराहनीय है।”

तीरथ निषाद ने बताया कि, “सुबह और रात के समय ठंड से बचाव के लिए अलाव बहुत जरूरी है। गांव में नियमित व्यवस्था होने से सभी को लाभ मिल रहा है।”

दारा गौतम ने कहा कि, “ठंड के मौसम में इस तरह की व्यवस्था से लोगों को सहूलियत मिलती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया प्रयास प्रशंसनीय है।”
ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से गांव में सामाजिक सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल कायम हो रही है।
