थाना नैनी पुलिस द्वारा, यातायात नियमों के उल्लंघन में 14 वाहन (बस) के विरुद्ध सीज की कार्यवाही

थाना नैनी पुलिस द्वारा, यातायात नियमों के उल्लंघन में 14 वाहन (बस) के विरुद्ध सीज की कार्यवाही

 

प्रयागराज । यमुनानगर शुक्रवार को थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी क्षेत्र में पार्किंग में बस खडा न करके अनिधिकृत रूप से रास्ते में खड़ी करके सवारी बैठाने के कारण हाइवे पर श्रद्धालुओं के आवागमन में असुविधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके क्रम में चेकिंग के दौरान बस के वैध प्रपत्र न दिखा पाने व यातायात नियमों के उल्लघन के के कारण 14 बसों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी।

 

सीज शुदा बसों का विवरण-

1. UP70ET9237

2. UP70ET9753

3. UP70FT0275

4. UP70FT0591

5. UP70BT3951

6. UP70HT7896

7. UP70HT0311

8. UP70FT9614

9. UP70ET3275

10. UP70HT5614

11. UP70FT0036

12. UP70NT6375

13. UP70DT5838

14. UP70HT4079

सीज करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 रमेश कुमार सिंह

2.उ0नि0 मनीष कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *