ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
कोराव, प्रयागराज राम मनोहर प्रजापति इंटर कॉलेज तराव ,कोराव ,प्रयागराज मे अपना दल ,सोने लाल द्वारा संतराम बी ए प्रजापति की जयंती मनाई गईl इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ लाल शास्त्री पटेल ने कहा कि संतराम बी ए प्रजापति एक लेखक और समाज सुधारक थेl उनका जन्म बस्ती गांव, होशियार जिला ,पंजाब में 14 फरवरी 1887 को हुआ थाl उन्होंने समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिए जाति तोड़क समेत सैकड़ो पुस्तक लिखीl उनका जीवन समाज के लिए सदैव समर्पित रहा जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपना दल यश के जिला अध्यक्ष राम मनोहर पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसे महापुरुषों की जयंती मनाने का काम कर रही है lजिन्होंने अपना सारा जीवन देश के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया हो lचाहे वह जिस जाति धर्म का होl इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक जगदीश प्रसाद प्रजापति समारोह के आयोजकों, मुख्य अतिथि एवं आए हुए समस्त महानुभावों का आभार व्यक्त कियाl इस अवसर पर जयंती समारोह में जिला महासचिव महेंद्र पटेल, अल्पसंख्यक मंच के जिला अध्यक्ष आवेश अंसारी ,व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अर्पित जायसवाल ,जिला सचिव चंद्र बहादुर पटेल, शिवप्रसाद पटेल विधानसभा अध्यक्ष, विकास पटेल जोन अध्यक्ष कौंधियारा ,विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच कोराव कमलाकर पटेल ने जयंती समारोह को संबोधित कियाl संचालन जिला मीडिया प्रभारी सम्राट राहुल मौर्य ने कियाl इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव प्रजापति, विद्यासागर तथा पार्टी के,राजकुमार ,विक्रम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l