ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय जनपद मऊ
जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र में रात लगभग 1:00 चोरों द्वारा गैरेज के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर मारुति कार से दो पहिए एवं बैटरी को निकाल लिए। सुबह गैरेज के मालिक गुड्डू मिस्त्री द्वारा जब दुकान खोलने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर खड़ी कार के दो पहिए गायब है । उसके बाद जब उन्होंने
बोनट खोलकर देखा तो उसमें से एक बैटरी भी गायब थी। जिसकी सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली के कस्बा चौकी पर दी गई। गुड्डू मिस्त्री द्वारा बताया गया कि वह रात में 10:00 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे ।वहा पर खड़ी कार से दो पहिए एवं एक बैटरी की चोरी कर ली गई जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग कैमरे में कैद हो गई इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी जा चुकी है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है ।