ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय
जनपद मऊ में मोहम्मदाबाद गोहना के उपजिलाधिकारी की गाड़ी से मोर टकराया । जिससे वह घायल हुआ वहां पर मौजूद छात्रों द्वारा बताया गया कि उपजिलाधिकारी की गाड़ी मऊ की तरफ से मोहम्मदाबाद गोहना जा रही थी ।वहां उड़ रहे मोर से गाड़ी टकरा गई जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया तथा मोर घायल हो गया । मोर वहां से उड़ता हुआ सरकारी अस्पताल में जा गिरा ।वहा मौजूद लोगों द्वारा मोड़ को पड़कर डाक्टरो को दिया ।इसकी सूचना जैसे ही पशु अस्पताल को लगी मौके पर फार्मासिस्ट श्यामसुंदर सोनकर ने पहुंचकर मोर का इलाज किया ।