आई फ्लू से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध
मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में आई फ्लू एवं संक्रामक रोग ज्यादा फैल रहा है। इससे बचाव हेतु चिकित्सालयों पर पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय पर आई पलू एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही आशा और ए०एन०एम० के माध्यम से आई फ्लू संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जनजारूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों में बाढ़ चौकी बनाई गयी है, वहां पर भी बाढ़ से सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की जानकारी दी गई ।