पीसीएस ज्‍योति मौर्य से समझौते को तैयार हैं पति आलोक, फैमिली कोर्ट में हुए हाजिर; बताई ये वजह

sbharat24 logo

यूपी क्राइम रिर्पोटर कृष्णजीत यादव

पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच मंगलवार को आलोक मौर्य ने कहा कि वह बच्‍चों की खातिर अपनी पत्‍नी ज्‍योति मौर्य से समझौते को तैयार हैं। प्रयागराज में फैमिली कोर्ट में अपने वकील के साथ हाजिर हुए। बता दें कि ज्‍योति की ओर से पारिवारिक अदालत में तलाक का मुकदमा दाखिल किया गया है। आलोक मौर्य ने कहा कि उसे ज्‍योति की ओर से पेश किए गए मुकदमें में जारी किया गया नोटिस मिला है। उसने कोर्ट से अनुरोध किया कि उसे मुकदमे की प्रतियां दिलाई जाएं ताकि वह न्‍यायालय के सामने अपना जवाब पेश कर सके।

फैमिली कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में आलोक मौर्य ने कहा कि बच्चों के लिए वह अपनी पत्नी ज्योति मौर्या के साथ समझौते के लिए तैयार हैं। उन्होंने ज्योति की ओर से धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर को फर्जी बताया और कहा कि डीजी की कमेटी के सामने उनका बयान हो चुका है, सच्चाई खुलने जा रही है।

आलोक ने कहा कि धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमा फर्जी है। उसकी भी जांच चल रही है सच्चाई बहुत जल्द सामने आ जाएगी। कहा कि ज्योति मौर्या ने झूठ बोलकर विवाह किए जाने का जो आरोप लगाया है वह झूठा है। 2009 में ज्योति की ओर से उनके विभाग को लिखा गया एक पत्र उनके पास है, जिसे वह कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी। कहा कि दहेज उत्पीड़न का आरोप सरासर फर्जी है, हम लोगों ने कहीं किसी पैसे की मांग नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *