जनपद मऊ के मुहम्दाबाद गोहना में निकाय चुनाव में आज मतगणना का दिन रहा। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अंतर्गत तीन नगर पंचायती आती है । जिसमें से कि मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से दीपक गुप्ता डायमंड की माता श्रीमती इंदु देवी 1662 वोटों से विजई हुई वही वलीदपुर नगर पंचायत से सावित्री गुप्ता पत्नी स्वर्गीय संजय गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी 1442 मतों से विजई हुई तथा सबसे नजदीकी मामला रहा चिरैयाकोट नगर पंचायत का जिसमें दोनों प्रत्याशी के बीच काफी करीबी मामला रहा मात्र 52 वोटों से बसपा को हराकर राम प्रताप यादव विजई रहे । सभी जीते हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनके घर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस द्वारा पहुंचाया गया । इस पूरे मतगणना में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा ।
मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत को मिला नया अध्यक्ष
