माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2023 के मेधावी विद्यार्थियों से जिलाधिकारी ने किया संवाद।

रिपोर्ट:-संजीव राय 

विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं।

मऊ।   जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2023 के मेधावी विद्यार्थियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से हाई स्कूल एवम् इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों से उनकी भविष्य की तैयारियों के बारे में चर्चा की। जनपद के होनहार विद्यार्थियों ने भविष्य में आईएएस, आईपीएस डॉक्टर आदि बनने की बात कही। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत कड़ी मेहनत करने को कहा। बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्धारण में उनके अभिभावक एवं अध्यापकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। आप सभी अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों का सम्मान करें। उन्होंने बच्चों को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने बच्चों को नियमित रूप से अखबार पढ़ने की आदत डालने को कहा जिससे महत्वपूर्ण खबरों से अपडेट रहने के साथ ही उनमें चीजों को समझने की शक्ति भी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें अच्छा करें।जीवन में जो भी चुनौती आती है,उसका मुकाबला करें।अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार कड़ी मेहनत करें, आप अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे।उन्होंने वहां पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों को सपोर्ट करने के लिए लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी बच्चों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के दौरान सहयोग करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान हाई स्कूल में जनपद में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, साक्षी शर्मा, शिवांगी गुप्ता, सारिका पांडे, शिवा शुक्ला, इस्मत जहां,रागिनी यादव,अंशिका प्रजापति, आकृति यादव तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों, सुषमा यादव, प्रिया विश्वकर्मा, प्रिया यादव,अदिति यादव,खुशी मौर्या एवं नंदनी मौर्या के साथ ही उनके अभिभावक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *