कौशाम्बी संपादक साहिल त्रिपाठी
भारतीय किसान मजदूर संघ यूनियन (अराजनैतिक ) कौशाम्बी के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी चायल के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया जिसमें संघ ने चरवा नगर पंचायत चौराहे से चरवा खुर्द होते हुए कलापत का पूरा होते हुए घूरी तक रोड पर हुए गड्ढे को ठीक कराने तथा पहाड़पुर आदि गांवों में खराब हैंडपंप को ठीक कराने के सम्बन्ध में दिया।
S भारत 24news
कौशाम्बी सम्पादक शाहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट