प्रयागराज
यूपी क्राइम रिपोर्ट कृष्ण जीत यादव
कोचिंग से घर जा रहे 11वीं के छात्र को फाफामऊ शांतिपुरम स्थित शिवगंगा इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना देते हुए जख्मी छात्र को नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। छात्र की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।
फाफामऊ के गद्दोपुर गांव निवासी मनीष कुमार साहू (17) पुत्र छब्बन साहू गुरुवार सुबह छह बजे घर से कोचिंग के लिए निकला था। कोचिंग से दोपहर एक बजे के करीब घर वापस आते समय शिव गंगा इंटर कॉलेज के गेट के सामने पहले से खड़े दो युवक पैदल जा रहे मनीष से हाथापाई करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर मनीष के सीने में गोली मार दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही थरवई एसीपी जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंच गए। तब तक परिजन घायल छात्र को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल पहुंच चुके थे। आकाश साहू ने बताया की मुकुंदपुर स्थित स्कूल में हिंदी का पेपर था छोड़ दिया। पिता से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने गद्दोपूर निवासी अख्तर पुत्र मुल्ला ग्रीस, फैय्याज के पुत्र और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।