मऊ
,कोतवाली थाना क्षेत्र के मुन्शीपूरा ओवरब्रिज पर कल देर रात 2 मोटर साइकिलो मे आमने -सांमने जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रात 11:30 बजे के करीब मुंशी पूरा ओवरब्रिज पर 2 मोटर साइकिलो की आमने-सामने टक्कर की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक जख्मी को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ उसकी भी हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू रेफर किया गया। इस दुर्धट्ना मे मौके पर अपनी जान गवाने वाले बुलाकी पूरा के मोहम्मद खालिद पुत्र सरफराज को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मे घायल कुलदीप शर्मा और उनके साले को डॉक्टर ने रेफर कर दिया गया है।