कवि संगम त्रिपाठी को सशक्त हस्ताक्षर ने सम्मानित किया – गुरुदीन वर्मा

 पिण्डवाड़ा(राजस्थान) गुरुदीन वर्मा

प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के मीडिया प्रभारी के अनुसार संस्कारधानी जबलपुर की साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर ने जानकी रमण महाविद्यालय में सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक कवि प्यासा जबलपुरी के निर्देशन में सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया , इस कार्यक्रम में प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक संगम त्रिपाठी को सशक्त हस्ताक्षर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथिगण माननीय सी.ए. अखिलेश जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा एवं स्वतंत्र निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे साहित्यकार व विशिष्ट अतिथि डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी रहे। सारस्वत अतिथि वरिष्ठ कवयित्री छाया त्रिवेदी रही।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश जैन, डॉ हरिशंकर दुबे व डॉ अभिजात त्रिपाठी ने कवि संगम त्रिपाठी को हिंदी के लिए प्रेरणादायक कार्यों के लिए सम्मानित किया तत्पश्चात समाजसेवी श्री गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव को भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ हरिशंकर दुबे जी ने कवि संगम त्रिपाठी के द्वारा गांधी जयंती पर राजघाट दिल्ली में किए गए सांकेतिक उपवास की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी अवश्य ही अपने प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सर्वमान्य भाषा बनकर विश्व पटल पर अंकित होगी।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में ऋषि राज रैकवार, गुप्तेश्वर द्वारका गुप्त, आकाश चौबे ” आकाश “, सुभाष जैन शलभ, कालीदास ताम्रकार, मथुरा प्रसाद कोरी, संतोष श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, सुरेश सोनी दर्पण, राजकुमारी रैकवार राज, कुंजी लाल चक्रवर्ती निहार, मनोज जैन मित्र, दिनेश सोनी राज, जी. पी. जायसवाल, गंगा धर त्रिपाठी, करन तिवारी, राकेश कुरेते, अर्चना गोस्वामी देवेश, काजल मानिक, जी. एल. जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *