(खबर यूपी के प्रयागराज से)
ब्यूरो रिपोर्ट एस कुमार
थाना कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत कटरा मनमोहन पार्क के पास किराए पर रहने वाले युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या। मृतक युवक का नाम कृष्ण कुमार सिंह बताया जा रहा है, जोकि फतेहपुर का रहने वाला है।
कृष्ण कुमार सिंह कटरा मनमोहन पार्क समीप किराए के मकान में रहता था । पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में प्रेमिका के दूर जाने का किया गया है बयान सुसाइड नोट में किसी प्रेमिका का जिक्र, पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(प्रयागराज ब्यूरो चीफ S भारत24 न्यूज s. kumar)