संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी की सेवानिवृति पर संगठन ने किया स्वागत – धर्मेंद्र गहलोत

 

 

राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट

 

शिवगंज(राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व सैंकड़ों पदाधिकारियों ने 31 अगस्त को सेवानिवृत होने वाले संयुक्त निदेशक पाली मण्डल श्याम सुन्दर सोलंकी का पाली जिला कलेक्ट्रेट में भव्य स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी को शिक्षा विभाग का कार्यकुशल , शिक्षा विभाग के नियमों के अच्छे जानकार, तथा अच्छा अधिकारी बताकर प्रशंसा की। शिक्षा विभाग को उनके कुशल नेतृत्व की कमी हमेशा खलेगी। साथ ही संगठन द्वारा साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में प्रदेश महामंत्री, डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष, देवेश खत्री, जिला मंत्री, इनामुल हक कुरेशी, सभाध्यक्ष, भगवत सिंह देवड़ा, अध्यक्ष आबूरोड़ सत्यनारायण बैरवा, सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, रेवदर मंत्री, धर्मेन्द्र खत्री, मंत्री भीखाराम कोली, किशोर कुमार, शाहिस्ता परवीन, सविता बैरवा, प्रवीण जानी, जोराराम गहलोत, बलवन्त सिंह राठौड़, राजकुमारी माथुर, उषा चौरसिया, सीमा धारू, गणेश बामणिया, हजारीलाल वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *