कौशाम्बी से
ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा की रिपोर्ट
मो : 7347741663
पत्रकार को पितृ शोक
पश्चिम शरीरा।कस्बे के लोकमान्य तिलक नगर निवासी मोनू दुबे के अखबार के जिले के ब्यूरो चीफ है जिनके पिता समाजसेवी अवध नारायण दुबे (70) लंबे समय से बीमार चल रहे थे मंगलवार सुबह निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।शाम को पत्रकारों ने मिनी स्टेडियम पश्चिम शरीरा में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया।इस दौरान पत्रकार विजय यादव,आकाश मिश्र,दीपू श्रीवास्तव,सुनील शुक्ला,राजू पाण्डेय,सौरभ मिश्र,निहाल शुक्ला, जितेंद्र कौशल, ओमप्रकाश साहू,सूरज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे