लोकेशन कौशाम्बी
ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा की रिपोर्ट
*कौशांबी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एसपी राजेश सिंह और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में हथियार तस्कर अबू तालिब गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल*
- कौशांबी –: जिले में अपराध और हथियार तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस की सख्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी राजेश सिंह के सख्त निर्देशों और पिपरी थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की तत्पर टीम ने शुक्रवार की शाम कसेंदा बॉर्डर के पास एक कुख्यात हथियार तस्कर अबू तालिब को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, शाम लगभग 7:45 बजे एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह अपनी टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार तस्करों पर कार्रवाई की योजना बना रहे थे, तभी अबू तालिब मोटरसाइकिल से प्रयागराज की ओर तेजी से आते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अचानक रफ्तार बढ़ाकर तिल्हापुर की तरफ भागने लगा।
पिपरी थाना पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए गए। भागते हुए अबू तालिब जंगल की कच्ची सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल को गड्ढे में गिरा बैठा। पुलिस ने चेतावनी दी, लेकिन उसने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एसओजी प्रभारी ने उसे घायल कर दिया। पकड़े गए आरोपी के पास से 5 अवैध देशी तमंचे, 13 जिंदा कारतूस, एक पिट्ठू बैग और काली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। अबू तालिब प्रयागराज का निवासी है और गौ-तस्करी समेत कई संगीन अपराधों में वांछित था। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।