सुभाष चौराहा, सिविल लाइन्स प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी, प्रयागराज महानगर द्वारा भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में सहभाग किया।
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार
एवं अपने देश के शूरवीर सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। सभी प्रदेश वासियों की ओर से हमारे देश की सेना और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान को सलाम करने के लिए एकजुट हों। देश के वीर जवानों के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और उनके अदम्य उत्साह और बलिदान को सम्मान दें।