जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र मे प्रभारी निरीक्षक ने बताया की आज उ0 नि0 सुरजीत सिंह थाना मु0बाद गोहना मय हमराही कर्मचारी गण के द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर करहां बाजार से अभियुक्त रामनाथ पुत्र स्व0 रामलाल निवासी चकजाफरी थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अखबारी कागज के बनी 110 पुड़िया व एक थैले के चार टुकड़ों में जमावटी नाजायज गांजा बरामद जिसका कुल वजन लगभग 3 किलो 50 ग्राम पाया गया जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के पास कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण माल कब्जा पुलिस मे लेते हुए अभियुक्त का नियमानुसार चालान मा0 न्यायालय किया गया । सम्बन्धित मु0अ0सं0- मु0अ0सं0165/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के थाना मु0बाद गोहना मे दर्ज किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0सुरजीत सिंह, का0 निर्भय सिंह, थाना मु0बाद गोहना उपस्थित रहे ।