यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा गैंग के आतंकी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट संदीप वर्मा

पंजाब पुलिस के न्यायिक हिरासत से फरार हुआ आतंकी कौशांबी में हुआ गिरफ्तार

कोखराज, कौशांबी

कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे तिराहे के पास से बब्बर खालसा गैंग के आतंकी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कौशांबी पुलिस के सहयोग से गुरुवार की भोर 3:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है पंजाब पुलिस लगातार कोखराज क्षेत्र में ही सर्च कर रही थी सीओ सिराथू कोखराज पुलिस के पुलिस कर्मी भी रात दो बजे से ही तिराहे में पंजाब पुलिस के साथ गिरफ्तारी में लगी थी उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर कुरलियां मकोवाल थाना रामदास अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है BKI के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए यह आतंकी काम करता था ISI एजेंट्स से सीधा संपर्क था 03 सक्रिय हैंड ग्रेनेड 02 सक्रिय डेटोनेटर 01 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR) 13 विदेशी कारतूस (7.62×25 mm) संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सफेद रंग का पाउडर गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड 01 मोबाइल फोन बिना सिमकार्ड विस्फोटक और हथियार गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से बरामद हुआ है पुलिस ने बताया कि यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था।जांच एजेंसियां अलर्ट है यूपी STF और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही हैं। पूछताछ करने के बाद लिखा पढ़ी कर पंजाब पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में अपने साथ पंजाब लेकर चली गयी है जल्द और खुलासे होने की संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *