मऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राचीन शीतला माता मंदिर मे चोरी के प्रकरण में एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक अभी भी फरार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राचीन शीतला माता मंदिर मे चोरी के प्रकरण में एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक अभी भी फरार

जनपद मऊ मे अति प्राचीन शीतला माता मंदिर से लाखों रुपए के आभूषणों को चुराने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह, सरायलखंसी शैलेश सिंह ,दक्षिणटोला धर्मेंद्र सिंह के साथ सर्विलांस और स्वाट प्रभारी प्रमोद सिंह ने इस चोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई है । एसपी मऊ ने इस प्रभारियों को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। पकड़ा गया चोर अंतर जनपदीय है जिसके ऊपर इसके पहले के कई मुकदमे भी दर्ज है । पुलिस ने इस चोर के पास से चोरी की कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात बरामद हुए है। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के द्वारा शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना के कुशल अनवारण हेतु कुल 3 टीमो का गठन किया गया था ।जो अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण में बीते दो तीन दिनो से लगातार दिन व रात सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, बैंक एकाउन्ट डिटेल अवलोकन व मोबाइल नम्बर के सर्विलांस, सीडीआर आदि के अवलोकन करते हुए थाना कोतवाली नगर मऊ अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना में शामिल एक चोर को अभियुक्त दीपक राय पुत्र देवानन्द राय निवासी ग्राम बेटा बरकला थाना जमनिया जिला गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष को कल दिनांक 05.03.2025 समय करीब 21.20 बजे मुहल्ला कासिम पोखरी थाना कोतवाली नगर मऊ से कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री ने बताया क्या अभियुक्त दीपक राय के गांव का ही रहने वाला विराज गुप्ता उर्फ धर्मेंद्र गुप्ता आरोपी फरार है जल्दी गिरफ्तार करके इस चोरी का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *