जिलाधिकारी ने किया विकास भवन पार्क के अनुरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन

 

जनपद मऊ मे जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा विकास भवन पार्क के अनुरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। यह पार्क विकास भवन के समस्त विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है। जिला उद्यान विभाग द्वारा पार्क के चारों तरफ अंदर बाहर पेड़ पौधे एवं सुंदर पुष्प लगाकर इसको सुंदर एवं आकर्षक बनाया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह पार्क विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारी एवं यहां पर आने जाने वाले लोगों के लिए विकसित किया गया है एवं इसके बनने से पर्यावरण को भी सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा। इस दौरान उन्होंने पार्क का अवलोकन करते हुए पार्क में लगे फूलों एवं इसके सुंदरीकरण की काफी सराहना की। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पार्क में वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *