थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा 71.820 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया स्विफ्ट डिजायर के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

  • ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
  • प्रयागराज । यमुनानगर थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.02.2025 को अनिल जायसवाल के भट्ठे के पास बहद् ग्राम हरिहरपुर थाना घूरपुर प्रयागराज से अभियुक्तगण 1.मो0 तकसीर पुत्र अनीसुद्दीन निवासी कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ 2.मो0 अरशद पुत्र अनीसुद्दीन निवासी ग्राम कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को 71.820 कि0ग्रा0 अवैध गांजा तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया स्विफ्ट डिजायर सं0 UP73L0011 (207 MV ACT में सीज) के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि गांजा को बेचकर मुनाफा कमाकर अपने शौक पूरा करते है एवं दिनांक- 08.02.2025 की रात को घूरपुर क्षेत्र के हवाई पट्टी वाले रास्ते पर किसी का इन्तजार कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1.मो0 तकसीर पुत्र अनीसुद्दीन निवासी कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 45 वर्ष लगभग
2.मो0 अरशद पुत्र अनीसुद्दीन निवासी ग्राम कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 38 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
71.820 कि0ग्रा0 अवैध गांजा सील सर्व मुहर मय नमूना मुहर के व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया स्विफ्ट डिजायर सं0 UP73L0011
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 37/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना घूरपुर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली थाना घूरपुर पुलिस टीम-*
1.निरीक्षक दिनेश सिंह थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 प्रहलाद पाल थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0प्रशि0 अमित यादव थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 बुल्लू यादव थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 आलोक यादव थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तारी करने वाली SOG यमुनानगर जोन पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 नवीन कुमार सिंह एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.हे0का0 फिरोज खान एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.हे0का0 चालक दिनेश सिंह एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 रंजीत यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 आकाशदीप सिंह एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 अनुराग यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 मनोज कुमार एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*सर्विलांस पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 प्रमोद यादव सर्विलांस प्रभारी यमुनानगर जोन प्रयागराज ।
2.का0 विजय सिंह सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन प्रयागराज ।
3.का0 अजय सिंह सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन प्रयागराज ।
4.का0 रवि यादव सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन प्रयागराज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *