नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर फिरोजाबाद अटल पार्क में सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलाई

फिरोजाबाद से आदेश कुमार की खास रिपोर्ट

 

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 23-01-2025 को नेताजी सुभाषचन्द्र बॉस की जयन्ती के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद स्थित अटल पार्क में प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम / अन्य विभागों के प्रशासनिक टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं / आमजन के साथ मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया साथ ही रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

 

विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया

 

विभिन्न विद्यालयों के जिसमें डीएवी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, एमजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज, किड्स कॉर्नर स्कूल, स्काउट गाइड एवं शौहरा बेगम स्कूल के करीब 1150 छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण कर सभी को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी एवं रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा (यातायात नियमों) के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

 

सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान ।

दुर्घटनाओं से बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *