- फिरोजाबाद आदेश कुमार
पूरा मामला थाना नारखी के गांव मोनदीनपुर का है। जहां से दो युवक जितेंद्र पुत्र महेश उम्र 20 वर्ष निवासी मोनदीनपुर व दूसरा युवक प्रियांशु पुत्र जगदीश उम्र 19 वर्ष घर से कपड़े खरीदने फिरोजाबाद बाजार जा रहे थे तभी अचानक दाऊ दयाल सपोर्ट स्टेडियम के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।।जिससे दोनों युवक बाइक के साथ जमीन पर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।।पुलिस को सूचना मिलते ही ब्रह्मदेव चौकी व यूपीएस आईडीसी चौकी पुलिसकर्मी व पीआरबी टू व्हीलर 3621 मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस को बुलाकर उपचार हेतु घायल युवकों को जिला हॉस्पिटल फिरोजाबाद उपचार के लिए भिजवा दिया गया ।। यूपीएस आईडीसी चौकी पर तैनात प्रहलाद नामक पुलिसकर्मी की जनता ने काफी सराहना की क्योंकि प्रहलाद नामक पुलिसकर्मी ने जमीन पर पड़े घायल युवक की मदद करते नजर आ रहे हैं ।। जनता का कहना था एक्सीडेंट होने के बाद ही यह पुलिसकर्मी आगये और घायल युवक घबराहट महसूस कर रहा था इसलिए कपड़े से हवा कर रहे हैं।। लेकिन प्रहलाद नामक पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस आने तक पीड़ित पर हवा करते दिखें जिससे पीड़ित को परेशानी ना हो।।