जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में पिछले दो दिनों से पुराने जरजर तारों को हटाकर नए तार लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे आम जनमानस को दिन में सप्लाई नहीं मिल पा रही है । यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा । अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि मोहम्मदाबाद गोहना नगर के स्टेशन रोड पर तार काफी जरजर हो चुकी थी जिससे आए दिन फाल्ट होने की समस्या बढ़ गई थी इस कारण से इन तारों को बदला जा रहा है जिससे शहिद चौराहा , गांधीनगर ,कलेक्टर साहब की बाग आदि प्रभावित होंगे । शाम को बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी ।