दबंगों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ की कोशि
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बनियापार में स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात्रि में पेट्रोल लेने आए युवक को हर्न बजाने से मना करने पर गाली गलौज वह जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया गया । जिस पर पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो उसके बाद युवक द्वारा कई लड़कों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तोड़फोड़ की । पेट्रोल पंप के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि हार्न बजाने से रोकने पर जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। इसके संबंध में मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है । पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र पर जांच शुरू कर दी गयी ।