तानाशाहीः आवास के लाभार्थी को प्रधान की गाली गलौज

रिपोर्ट विनय कुमार संपादक/9415259108

सैय्दसरावां गांव का व्यक्ति प्रधानपति पर लगाया दबंगई का आरोप

तिल्हापुर,कौशाम्बी

चायल तहसील अंतर्गत सैय्दसरावां गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने पीएम आवास के लिए आवेदन किया था। इतना ही नहीं उसका आवास पास भी हो चुका है। ऐसे में गांव के प्रधान ने उसे जरिए दूरभाष गाली गलौज किया। जिसका वाइस रिकार्ड उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय की गुहार लगाया है।
सैयद सरावा निवासी बलदाऊ प्रजापति पुत्र मुन्नीलाल के अनुसार उसने आवास का आवेदन किया था।आवास पास हो चुका है 13 मई समय छह बजे बजे गॉव केे असद हुसैन एवं अफताफ हुसैन ने मुझे फोन किया और धमकी देते हुए भेददी भद्दी गाली गलौज किया है। भुक्तभोगी का आरोप है कि उसके साथ यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होगी तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रधानपति असद हुसैन की होगी। पीडित का आरोप है कि उसका परिवार प्रधानपति की दबंगई से डरा सहमा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *