रिपोर्ट कृष्ण जीत यादव/9415259108
कौशाम्बी
पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर चौकी के समीप तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक सवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुराहाल रहा।
प्रयागराज से सवारी भरकर पूरामुफ्ती की ओर आ रहा आटो जैसे ही सल्लाहपुर चौकी के समीप पहुंचा कि आचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय निवासी शाहबाह नजफ उर्फ छब्बे पुत्र स्व. फकीर नज़फ (50) की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवारीजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।