Sभारत 24/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य ने नगर वार्डो भेजा संदेश किसी अधिकारी व सभासद को न दें नोटों का लालच
निघासन — नवसृजित नगर पंचायत निघासन में चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य ने नगर के 15 वार्डो में ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर बंधाकर नगर में भ्रमण कर जनता तक संदेश भेजा है।की प्रधानमंत्री शहरी आवास हो या अन्य कोई सरकारी योजनाओं में जो अंधाधुंध धांधली भ्रष्टाचार अधिकारी और सभासदो द्वारा धन वसूली नहीं चलेगी न ही कोई जनता नोटों का लालच देकर उनसे कोई ग़लत कार्य करायें अगर आप सभी को सूचित करने के उपरांत ऐसा होता है। तो उसके साथ कार्यवाही की जायेगी।चाहे वह अधिकारी हो या सभासद चाहे जनता हो । चेयरमैन ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया इस अवसर पर विनोद मौर्य, विपिन मौर्य आदि अनेक नगर वासी और सम्भ्रांत व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।