Sभारत 24 /प्रभाकर त्रिपाठी
आशीष मिश्रा के एक एकड़ खेत में 08 मिनट में नैनो यूरिया का किया छिड़काव
लखीमपुर — जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम संस्थिता में किसान आशीष मिश्रा के खेत में कृषि विभाग के तत्वावधान में ड्रोन के जरिए गरुण कम्पनी ने ग्राम भंसरिया मे किसान आशीष अवस्थी के खेत पर 08 मिनट में एक एकड़ फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया। भारी संख्या में मौजूद किसानों ने छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा।
उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि ड्रोन तकनीक से छिड़काव करने से कम लागत लगती है ।और इससे कम समय में अधिक क्षेत्र में समान रूप से दवा छिड़काव किया जा सकता है। ड्रोन छिड़काव के दौरान किसानों में उत्सुकता दिखाई दी। किसानों ने ड्रोन तकनीक से छिड़काव की जानकारी ली। वहीं ड्रोन से छिड़काव के प्रदर्शन से प्रेरित होकर अनेक किसानों ने फसल में ड्रोन से छिड़काव कराने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने बताया कि किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था, लेकिन इस ड्रोन तकनीक से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकेगा। इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी। पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे। जिससे फसलों में कीड़े लग जाते थे। और फसलें बर्बाद होती थी।
बताते चले कि पहली बार ड्रोन नैनो यूरिया का छिड़काव को देखने के लिए आशीष मिश्रा के खेत पर किसानों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। किसानों ने ड्रोन से ही अपने खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव कराने की बात भी कही है। इसे देखने के लिए क्षेत्र के प्रगतिशील किसान एवम कृषि विभाग,गरुड कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही कमलेश, हीरा लाल, प्रदीप मौर्य,संजय वर्मा, मनीष कुमार,आकाश मिश्र आदि अनेक ग्रामीण एवं किसान भी यूरिया छिड़काव देखते नजर आये।