रिपोर्ट शुभम केशवानी
कौशाम्बी
तिल्हापुर मोड़ चरवा कोतवाली अंतर्गत चिल्ला सहबाजी गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसका उसका नाती डीजे बजाता है। 14 मई को गांव में ही लडकी की बारात आई थी, जिसमें वह डीजे बजा रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने आराजकता फैलाते हुए मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें डीजे ऑपरेटर को चोट आई है।
चिल्लासहबाजी गांव निवासी संजय कुमार पुत्र लल्लू की पुत्री की शादी 14 मई थी। बारात के समय राहुल पुत्र मनोज डीजे बजा रहा था। तकरीबन साढे ग्यारह बजे गांव के ही कुछ लोग पहुंचकर आराजकता फैलाने लगे। इस पर जब राहुल ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। हालांकि पुलिस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।