प्रयागराज मेजा,
मेजा थाना अंतर्गत ग्राम सभा गौरा चौकठा निवासी स्व राकेश मिश्रा के दो बेटो में बड़ा बेटा विक्की मिश्रा 26साल जो मुंबई वापी में बिसलेरी पानी का काम करता था प्राप्त जानकारी के अनुसार 11जुलाई दिन मंगलवार को बिसलेरी की पेटी लेकर स्टेशन पर जा रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आजाने से दर्द नाक मौत हो गई खबर पाते ही घर में कोहराम मच गया बूढ़ी मां और भाई रिक्की का रो रोकर बुरा हाल है खबर लिखे जाने तक 13जुलाई दिन गुरुवार तक विक्की का पार्थिक शरीर पैतृक निवास गोरा चौकाथा। आजाएगी
एस भारत सर्वेश दूबे डिप्टी एडिटर