रिपोर्ट:-संजीव राय
समय से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए गुणवत्ता पूर्ण सामान क्रय करने के दिए निर्देश।
मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जनपद स्तरीय समिति एवं क्रय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 250 जोड़ो हेतु ₹51 हजार प्रति जोड़े की दर से सामूहिक विवाह हेतु कुल 127.50 लाख रुपए के बजट का अभी आवंटन हुआ है। क्रय समिति द्वारा ₹10 हजार प्रति जोड़ें हेतु सामानों का क्रय किया जाना है। इसके अलावा शादी आयोजन में व्यवस्था संबंधित ₹6 हजार प्रति जोड़ें तथा प्रति लाभार्थी ₹35 हजार की दर से बजट को खर्च किया जाना है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समय से टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए, जिससे समय के अभाव में तैयारियां अपूर्ण ना रहे, साथ ही जोड़ों को दी जाने वाली सामग्री भी समय से सुलभ हो सके एवं उनकी गुणवत्ता की भी जांच की जा सके। उन्होंने जोड़ों को दिए जाने वाले सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। सामानों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकासखंड स्तर पर कराने को कहा। जिसकी देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जनपद स्तरीय समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।