जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न।

 

 

बैठक के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी की तैयारियों की भी समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।

 

मऊ।आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जनपद मऊ को 55 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 25 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित हैं, जिनमें से 07 आवेदन पत्र स्वीकृत भी हो चुके हैं।इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुल 69 लक्ष्य के सापेक्ष 16 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित किए जा चुके हैं, जिनमें में से 5 में स्वीकृति भी मिल चुकी है। एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण मार्जिन मनी योजना हेतु कुल 29 लक्ष्य के सापेक्ष 4 आवेदन बैंको को प्रेषित किए जा चुके है। हस्तशिल्प विपणन योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हेतु इस वर्ष अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि इस हेतु शासन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के नालों की सफाई की समीक्षा के दौरान यूपी सीडा के प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त मद में अभी 50% धनराशि का ही भुगतान किया गया है, शेष कार्य पूर्ण हो जाने पर भुगतान किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर मऊ में विद्युत सबस्टेशन की स्थापना की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को इस संबंध में सारी निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला उद्योग बंधु के सदस्यों ने औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर का नगर पालिका परिषद मऊ की सीमा में स्थानांतरण, एनएच 29 पर बढुआ गोदाम क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम की तरफ साइफन बनाने के कारण उत्पन्न समस्या एवं औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में नाले एवं कूड़े की सफाई के संबंध में भी अपने विचार रखे। बैठक में जिलाधिकारी ने सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से इस संबंध में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जनपद की लगभग 800 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों का फैक्ट्री एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाना है, इसका सर्वे कार्य चल रहा है। उन्होंने उद्यमियों के साथ इस संबंध में 1 सप्ताह के अंदर बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में जनपद से प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों के साथ भी जिलाधिकारी ने संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों के समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं उद्योग बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *