जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 42 मदरसों को भेजी मान्यता प्रत्यहारित करने की नोटिस।

 

 

मऊ। शासन के निर्देश के अनुसार सभी बेसिक माध्यमिक एवम मदरसा विद्यालयों को यू डाइस पोर्टल पर अपने शिक्षकों छात्र छात्राओं आदि समस्त सूचना अपलोड करनी है जनपद में 175 मदरसे हैं जिसके सापेक्ष अल्पसंख्यक विभाग व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निरन्तर निर्देशों के उपरण भी 42 मदरसे ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक यू डाइस पोर्टल पर कोई प्रविष्टी नहीं की है । इससे यह प्रतीत हो रहा है कि ये मदरसे वर्तमान में संचालित नही है अतः इन मदरसों को अंतिम अवसर देते हुए नोटिस निर्गत की गई है कि 3 दिवस में यू डाइस पोर्टल पर अपनी प्रविष्टी पूर्ण करें अन्यथा 3 दिवस उपरांत इनकी मान्यता प्रत्यहरित करने की संस्तुति उच्च स्तर पर कर दी जाएगी। इस के अलावा जिन मदरसों द्वारा अपनी प्रविष्टी में कतिपय कॉलम अपूर्ण भरे गए हैं उन्हें भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दशा में 3 दिवस में यह कार्य पूर्ण कर लें। यू डाइस पोर्टल की छात्र संख्या के आधार पर ही मदरसों में आधुनिकीकरण मानदेय का भुगतान किया जाएगा व अनुदानित मदरसों में पद सृजन आदि पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *