अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी मंडल में

रिपोर्ट:-संजीव राय 

 

श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे कर सकेंगे आवेदन

 

प्रवेश हेतु आवेदन 27 मई तक

 

प्रवेश परीक्षा 17 जून 2023 को

 

सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उ० प्र० शासन द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों में नवोदय विद्यालय की तरह अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है, जिसका संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा। ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका पंजीकरण निर्माण श्रमिक के रूप में विगत 3 वर्षो से रहा हो एवं उनके पुत्र या पुत्री जिनकी उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच हो पात्र होंगे। इस क्रम में आजमगढ़ मंडल में सदर तहसील, आजमगढ़ में गंभीरवन निकट पी० जी० आई० में इस आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है। पात्र निर्माण श्रमिक के बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 27 मई 2013 तक कर सकते हैं। मंडल के तीनों आजमगढ़, मऊ एवं बलिया जनपद के बच्चे उक्त विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले बच्चे कम-से- कम कक्षा 5 उत्तीर्ण कर ली हो। प्रवेश परीक्षा हेतु दिनांक 17 जून 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद कुल 80 बच्चों को वि‌द्यालय में दाखिला प्रदान किया जाएगा। इस वि‌द्यालय का संचालन CBSE पैटर्न पर होगा और वि‌द्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे एवं मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चे भी विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *