मऊ। मतदान केंद्र जामिया मिफ्ताहुल ओलूम निस्वा पर बूथ संख्या 230 पर पी-2 अधिकारी द्वारा मतदान के दौरान फोन से बात करते हुए पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उसको हटाने के निर्देश दिए एवं रिजर्व में रखें कर्मी को तत्काल ड्यूटी पर लगाने के भी निर्देश दिए।
हर पल सच के साथ