रिपोर्ट :-संजीव राय
मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी एम.आर प्रजापति ने बताया कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजीव संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड मधुवन मऊ के परिसर में किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नान टेक्निकल कम्पनियों द्वारा अपनी रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी रोजगार मेले में जनपद के हाईस्कूल इण्टरमीडिएट स्नातक स्नाकोत्तर, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण वेरोजगार पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग किया जायेगा विशेष जानकारी हेतु कार्यालय सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।